गणपति विसर्जन के लिए घाट पर गया था युवक, गंगा में डूबकर हुआ लापता, तलाश जारी


ब्यूरो
Posted no : 03/09/2025
हरिद्वार।
गणपति विसर्जन के दौरान हरिद्वार में हादसा हो गया। मंगलवार रात कनखल क्षेत्र में राजघाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान अपने दल के साथ आया एक युवक गंगा में डूब कर लापता हो गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें गणपति विसर्जन के लिए एक दल मूर्ति लेकर गंगा के किनारे पहुंचता है। और जैसे ही विसर्जन की शुरुआत की जाती है तभी दल में शामिल 38 वर्षीय निखिल गुप्ता का पैर फिसल जाता है और वह गंगा के तेज बहाव में बह जाता है। युवक को डूबता और बात देख साथ के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और उन्होंने काफी दूर तक दौड़कर उसे बचाने की कोशिश भी की। हालांकि पानी का बहाव तेज होने के कारण बहता हुआ युवक दूर निकल गया। बुधवार को दिन भर पुलिस ने लापता युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।