बीमारी से निराश बैंक कर्मचारी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में ये लिखा
ब्यूरो
Posted no : 06/05/2024
रुड़की।
हरिद्वार के रुड़की में एक बैंक कर्मचारी ने बीमारी से तंग आकर खुदकुशी कर ली। निराश बैंक कर्मचारी ने गंग नहर में कूद कर अपनी जान दे दी। अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है।
दरअसल रुड़की की आकाशदीप एनक्लेव कॉलोनी के रहने वाले अनुराग एक सरकारी बैंक में कर्मचारी थे। पिछले कुछ समय से वे कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था। बीमारी से निराश होकर अनुराग ने अपनी जीवन लीला खत्म करने का कदम उठा लिया। अनुराग ने आत्महत्या से पहले मंदिर में 500 रुपए चढ़ाए और एक सुसाइड नोट मंदिर में छोड़कर गंग नहर में छलांग लगा दी। अनुराग के सुसाइड नोट में लिखा है कि ‘मैं बीमारी से तंग आ गया हूं इसलिए अब मेरी जीने की इच्छा खत्म हो गई है, मैं गंग नहर में आत्महत्या करने जा रहा हूं’ अनुराग ने सुसाइड नोट पर घर का मोबाइल नंबर भी लिख दिया।
मंदिर के पुजारी ने नंबर पर कॉल कर परिजनों को अनुराग के सुसाइड नोट के बारे में जानकारी दी। कोतवाली इंचार्ज अमरचंद शर्मा ने बताया कि जल पुलिस के द्वारा तलाश की जा रही है। लेकिन अभी तक पता नहीं चल पाया है।