पूर्व विधायक प्रणब सिंह चैंपियन ने विधायक उमेश कुमार के ऑफिस पर की फायरिंग, गिरफ्तार


ब्यूरो
Posted no : 26/01/2025
हरिद्वार।
रुड़की स्थित खानपुर विधायक उमेश कुमार के ऑफिस पर फायरिंग और हंगामा करने पर पुलिस ने पूर्व विधायक प्रणब सिंह चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया है। प्रणव सिंह और उनके समर्थकों पर गंग नहर कोतवाली में कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। दरअसल रविवार को आरोपी पूर्व विधायक ने अपने कई समर्थकों के साथ रुड़की स्थित उमेश कुमार के ऑफिस पर पहुंचकर कई राउंड फायर और हंगामा किया था।
इस पूरे हंगामा की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि खानपुर के विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणब सिंह चैंपियन के बीच सोशल मीडिया पर अक्सर गाली गलौज और जुबानी जंग चलती रहती हैं। बीते दिन विधायक उमेश कुमार ने सोशल मीडिया पर लाइव कर प्रणव सिंह चैंपियन को चुनौती दी थी। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।