खुले मैदान और निर्धारित स्थानों पर ही बिकेगी आतिशबाजी, सिटी मजिस्ट्रेट ने व्यापारियों संग मीटिंग कर दिए निर्देश


ब्यूरो
Posted no : 15/10/2025
हरिद्वार।
हरिद्वार के ज्वालापुर में घनी आबादी वाले इलाकों में पटाखों के अवैध गोदाम पकड़े जाने के बाद प्रशासन सतर्क है, और पटाखा व्यापारियों को निर्धारित स्थानों पर ही पटाखे की दुकानें लगाने के निर्देश दे रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने मंगलवार को व्यापार मंडल के व्यापारियों के साथ मीटिंग कर आतिशबाजी बेचने के लाइसेंस के मानकों का पालन करने के निर्देश दिए।
साथ ही खुले स्थानों और प्रशासन के द्वारा निर्धारित किए गए स्थान पर ही आतिशबाजियों की दुकान लगाई जाने संबंधी निर्देश भी दिए। दरअसल हरिद्वार के कई बाजारों में घनी आबादी और संकरी गलियों वाले इलाकों में धड़ल्ले से दीपावली पर पटाखों की दुकानें सजती हैं। ऐसे में आग लगने की स्थिति में यहां फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंच पाती और स्थिति को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है।
सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने कहा कि दीपावली का पर्व निर्विघ्न रूप से और शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए व्यापार मंडल के साथ समन्वय मीटिंग की गई है। पर्व के दौरान सुरक्षा के मानकों का पालन कराया जाए। इस संबंध में पुलिस फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट और अन्य विभागों को भी निर्देश दिए गए हैं।
कुश्म चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट, हरिद्वार