फाइनेंस कंपनी के गुंडो ने दिल्ली पुलिस के जवानों को पीटा, मुकदमा दर्ज


ब्यूरो
Posted no : 10/07/2024
हरिद्वार।
हरिद्वार में फाइनेंस रिकवरी एजेंटों की खुली गुंडागर्दी सामने आई है। रिकवरी एजेंटों ने दिल्ली पुलिस के जवानों की गाड़ी ना सिर्फ छीनने की कोशिश की बल्कि कहा-सुनी होने पर पुलिस वालों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। दिल्ली पुलिस की एंटी स्नैचिंग सेल चैन स्नेचिंग के आरोपियों की धरपकड़ में लिए हरिद्वार आई थी। चारों पुलिसकर्मी सादी वर्दी में थे और प्राइवेट कार से आए थे। मंगलवार को चारों हरिद्वार से दिल्ली लौट रहे थे।
जैसे ही उनकी कार नेशनल हाईवे पर स्थित झिलमिल ढाबे के पास पहुंची तभी उनकी कार को एक दूसरी कार ने ओवरटेक करते हुए रोक लिया और गाड़ी से निकले युवक पुलिस की कार की चाबी निकालने लगे। दिल्ली पुलिस में जवानों ने उन्हें अपना परिचय देते हुए आईडी कार्ड दिखाया साथ ही उन युवकों से भी आईडी कार्ड दिखाने की बात कही। इसके बाद युवकों ने लाठी डंडे से लैस अन्य युवकों को बुला लिया और दबंगों ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया।
ज्वालापुर कोतवाली इंचार्ज रमेश तनवार ने जानकारी दी की दिल्ली पुलिस के एएसआई मनोज कुमार की तहरीर पर चार के खिलाफ लूट की कोशिश, सरकारी काम में बाधा और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आपको बता दें की हरिद्वार में रिकवरी एजेंट बेलगाम हैं। आए दिन बाहर से आए यात्रियों और श्रद्धालुओं की गाड़ियां दबंग हाईवे पर रोक कर छीन लेते हैं।