जान जोखिम में डालकर खेती कर रहे किसान, बड़ा हादसा टला, जानिए मामला
ब्यूरो
Posted no : 05/01/2024
हरिद्वार।
हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में किसान जान जोखिम में डालकर गंगा पार से गन्ने की फसल लेकर आ रहे हैं। जिसके चलते यहां बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल पीठापुर गांव का किसान अरुण कुमार गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली नाव पर लाद कर ला रहा था। तभी अनियंत्रित होकर नाव एक तरफ झुक गई और गन्ने की ट्रैक्टर ट्रॉली गंगा में समा गई।
आनन फानन में नविको और ट्रैक्टर चालक ने गंगा में छलांग लगा दी। गनीमत रही की गंगा में जलस्तर कम होने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई। आपको बता दे की लक्सर तहसील क्षेत्र के कई किसान गंगा पार खेती करते हैं। इन दिनों किसान गन्ने की फसल नाव पर लादकर रायघटी के रास्ते लेकर आ रहे हैं। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।