इलाज में लापरवाही पर फैक्ट्री कर्मचारी की मौत, अस्पताल में हुआ खूब हंगामा, प्रशासन ने सील किया


ब्यूरो
Posted no : 06/09/2025
हरिद्वार।
हरिद्वार में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो जाने से बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। मृतक के परिजनों और सहयोगियों ने रानीपुर मोड़ स्थित डॉक्टर के घर में चल रहे निजी अस्पताल पर जमकर हंगामा काटा। सिडकुल स्थित हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी के कर्मचारी 38 वर्षीय श्रीचंद शर्मा का प्राइवेट अस्पताल में कार्यरत सर्जन डॉक्टर संतोष विरमानी से इलाज चल रहा था।
परिजनों का कहना है कि डॉक्टर विरमानी ने कम खर्च का झांसा देकर परिजनों से मरीज को अपने निजी अस्पताल में भर्ती कर ऑपरेशन करने का झांसा दिया। इसके बाद परिजनों ने उसे डॉक्टर के निजी अस्पताल ने भर्ती करा दिया। मृतक के हाथ में चोट का ऑपरेशन होना था। शुक्रवार देर रात अचानक उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि एनेस्थीसिया की ओवरडोज के कारण मरीज की मौत हुई है। परिजनों के हंगामे पर प्रशासन ने अस्पताल सील कर दिया है। हालांकि परिजन एक करोड़ के मुआवजे और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए हैं। मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट मनीष कुमार का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही उजागर होने पर अस्पताल को सील किया गया है। परिजनों के द्वारा जो मांग की जा रही है उसे पर भी प्रशासन कार्रवाई कर रहा है।