हरिद्वार में रोजगार मेले का आयोजन, नौकरी की उम्मीद में जुटी युवाओं की भीड़
ब्यूरो
Posted no : 31/08/2024
हरिद्वार।
युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए जिला सेवायोजन विभाग ने रोजगार मेले का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में प्रदेश भर से आए युवाओं ने रोजगार के लिए आवेदन दिए। किर्बी, एलआईसी, स्काई स्पेस जैसी नामी कंपनियों समेत आधा दर्जन कंपनियों ने युवाओं के इंटरव्यू लिए। जगजीतपुर स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय में आयोजित रोजगार मेले में ढाई सौ खाली पदों के लिए चयन प्रक्रिया की गई। जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार ने जानकारी दी की समय-समय पर विभाग के द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में योग्य अभ्यार्थी रोजगार प्राप्त करते हैं।
उत्तम कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी