हरिद्वार को मॉडल डिस्ट्रिक्ट बनाने की कवायद, मुख्यमंत्री के खास निर्देशों के तहत चल रहा सफाई अभियान
ब्यूरो
Posted no : 07/12/2025
हरिद्वार।
हरिद्वार को स्वच्छता के क्षेत्र में मॉडल डिस्ट्रिक्ट बनाने को लेकर प्रशासन का सफाई अभियान वृहद स्तर पर चल रहा है। जिसके तहत हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में आश्रम अखाड़े और मंदिरों में भी विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस सफाई अभियान में साधु संतों का सहयोग भी प्रशासन की टीम को मिला।
डीएम मयूर दीक्षित ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार को स्वच्छता के क्षेत्र में मॉडल डिस्ट्रिक्ट बनाने और अग्रणी जिलों में शामिल करने के निर्देश दिए। इसके बाद प्रशासन जिले के सभी हिस्सों में इस सफाई अभियान को वृहद स्तर पर चला रहा है। इस अभियान में कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों का सहयोग भी मिल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी वीडियो संदेश जारी कर हरिद्वार के तमाम धार्मिक, सामाजिक संगठनों, नागरिकों और हर वर्ग के लोगों से इस स्वच्छता अभियान में सहभागिता करने की अपील की है..
