श्रद्धालुओं की बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, दर्जनों घायल
ब्यूरो
Posted no : 15/11/2024
हरिद्वार।
लक्सर में श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार हो गई। गंगा स्नान के लिए आए राजस्थान के श्रद्धालुओं की बस लक्सर से हरिद्वार की ओर जा रही थी। सुल्तानपुर के नजदीक एक ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करते वक्त बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे हादसे में करीब दो दर्जन यात्री घायल हुए हैं। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। मामूली घायलों को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है जबकि कुछ गंभीर घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। गनीमत रही कि हादसे में किसी यात्री की जान नहीं गई। बस के यात्री हादसे की वजह ड्राइवर किला पर वही बता रहे हैं।