डीएम के औचक निरीक्षण से अधिकारियों में हड़कंप, नदारद मिले अधिकारियों पर की ये कार्रवाई


ब्यूरो
Posted no : 09/09/2024
हरिद्वार।
चार्ज संभालते ही हरिद्वार के नए डीएम एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। सोमवार सुबह 10:15 बजे डीएम कर्मेंद्र सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। डीएम के निरीक्षण ने अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा।
निरीक्षण के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी के के गुप्ता, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दर्शन सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अशोक वैद्य, प्रधान सहायक दीपक सैनी, ड्राइवर मनवर सिंह नेगी और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बेसिक/माध्यमिक में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी महेश मैथानी अनुपस्थित पाए गए। जबकि 10:25 बजे जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कार्यालय में निरीक्षण के दौरान जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत और डाटा एंट्री ऑपरेटर गौरव उप्रेती अनुपस्थित पाए गए।
जिलाधिकारी ने अनुपस्थित पाए गए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए है। साथ ही कार्यालय से नतारत मिली अधिकारियों और कर्मचारियों से स्पष्टीकरण भी तलब किया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी, कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचे और कार्यालय में आने वाले फरयादियों की पूरी शालीनता से समस्याएं सुनकर उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान भी करें। डीएमके औचक निरीक्षण से कई विभागों में हड़कंप बचा हुआ है।