निराश्रित बच्चों के बीच दिवाली मनाने पहुंचे डीएम, उत्साहित दिखे नौनिहाल, पूछा हम कैसे बनें डीएम?
ब्यूरो
Posted no : 31/10/2024
हरिद्वार।
हरिद्वार के डीएम कर्मेंद्र सिंह निराश्रित बच्चों के बीच दीपावली मनाने पहुंचे। डीएम ने हरिद्वार के राजकीय बाल गृह और जगजीतपुर में एनजीओ द्वारा संचालित मातृ आंचल अनाथालय पहुंच कर बच्चों के साथ दिए जलाए। साथ ही उन्हें मिठाई और फल भी बांटे। इस दौरान बच्चों ने डीएम के सामने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। डीएम कर्मेंद्र सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें अच्छा नागरिक बनने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
छात्राओं से किया संवाद डीएम का संवाद
दीपावली के मौके पर डीएम को अपने बीच पाकर आश्रम और बाल गृह के बच्चे भी काफी खुश नजर आए। मातृ आंचल आश्रम में डीएम कर्मेंद्र सिंह ने छात्राओं के साथ संवाद किया। इस दौरान 11वीं की छात्रा आंचल ने डीएम से पूछा कि कोई छात्र डीएम कैसे बन सकता है? जिस पर डीएम कर्मेंद्र सिंह ने सभी बच्चों को यूपीएससी की परीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान डीएम के साथ उनकी पत्नी, एसडीएम अजयवीर सिंह, सीओ सिटी जूही मनराल, डीपीओ अविनाश भदौरिया भी मौजूद रहे।