अपनी ही शादी में खाना नहीं हुआ नसीब, ठेले पर गोलगप्पे उड़ाते मिली दुल्हन
ब्यूरो
Posted no : 25/11/2023
ब्यूरो।
प्रेमी और प्रेमिकाओं को बाजार में चाट पकौड़ी खाते और गुलछर्रे से उड़ाते तो आपने बहुत बार देखा होगा लेकिन सिर पर सेहरा बांधे दूल्हे और लाल जोड़े में सजी दुल्हन अगर ठेले पर खड़े होकर गोलगप्पे खाते दिखे तो इसे आप क्या कहेंगे। दरअसल ये दूल्हा- दुल्हन ठेले पर अपनी ही शादी में खाना नसीब ना होने की वजह से गोलगप्पे खाकर अपनी भूख भाग रहे हैं। मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले का है। जहां समाज कल्याण विभाग की ओर से पटियाली समेत 3 ब्लॉकों में सामूहिक विवाह आयोजित कराया गया था।
अव्यवस्थाओं के चलते लोग भूख से बेहाल
कार्यक्रम में अव्यवस्थाएं इतनी हावी रही की सभी नव दंपतियों और उनके परिवार के लोगों के लिए खाना ही नहीं पहुंच सका। जिससे ज्यादातर लोग बिना खाना खाए ही लौट गए। वहीं कई दूल्हा दुल्हनो को भी अपनी ही शादी में खाना नसीब नहीं हुआ। शादी समारोह समाप्त होने के बाद किसी ने घर जाकर तो किसी ने ठेले पर गोलगप्पे खाकर अपनी भूख शांत की। लापरवाही सामने आने पर वीडीओ महेंद्र पाल सिंह ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को नोटिस जारी किया है।