उत्तराखण्ड: मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देगी धामी सरकार
ब्यूरो
Posted no : 18/11/2023
देहरादून।
उत्तराखंड में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। खेल विभाग ने इसके लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है। पात्र खिलाड़ी 18 दिसंबर तक नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्य के मुताबिक राज्य सरकार खेल नीति-2021 के तहत अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को उत्तराखंड में राजपत्रित और राजपत्रित पदों पर आउट ऑफ टर्न सेवायोजन प्रदान किए जाने का निर्णय ले चुकी है। इसी क्रम में 17 नवंबर को खेल निदेशालय द्वारा विज्ञापित भी जारी की गई है। राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन दिए जाने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी के तहत पात्र खिलाड़ियों से नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं।