प्रतिबंध में बावजूद गंगा में शवों को जल समाधि देने हरिद्वार पहुंच रहे लोग
ब्यूरो
Posted no : 16/05/2024
हरिद्वार।
हरिद्वार में दिवंगत संत को गंगा में जल समाधि देने पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति की तो पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। दरअसल मथुरा से कुछ लोग संत को जल समाधि देने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र के गंगा घाट पर उन्होंने संत को जल समाधि दे दी। जब इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया और पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने मथुरा से आए लोगों को फटकार लगाते हुए संत के शव को गंगा से बाहर निकलवाया। जिसके बाद संत के शिष्यों ने शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की है रोक
आपको बता दें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से गंगा में जल समाधि देने पर रोक लगाई गई है। जिला गंगा संरक्षण समिति के सदस्य रामेश्वर गौड़ ने जानकारी दी की एनजीटी की गाइडलाइन को दरकिनार कर लोग हरिद्वार में लोग जल समाधि देने के बाद लिए पहुंचते रहते हैं। बीते सप्ताह हरियाणा से आए कुछ लोगों ने भी एक संत को इसी क्षेत्र में जल समाधि दी थी। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस बुलाई गई और फिर शव को पानी से बाहर निकलवाया गया था।