ट्रेन के टॉयलेट में मिला युवक का शव, हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप
ब्यूरो
Posted no : 18/01/2024
हरिद्वार।
हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। हरिद्वार बांद्रा एक्सप्रेस के जनरल कोच के टॉयलेट में अज्ञात युवक का शव मिला है। मृतक की उम्र करीब 25 साल है। शव पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। जीआरपी और आरपीएफ ने युवक के शव को बाहर निकाल कर मोर्चरी में रखवा दिया है।
हत्या की जताई जा रही आशंका
पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है। मृतक के गले पर कट का निशान लगा हुआ है इसलिए पुलिस हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं कर रही है। मौके पर पहुंचे जीआरपी के प्रभारी एएसपी पंकज गैरोला ने जानकारी दी की मृतक का शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है। उसके पास से कोई आईडी बरामद नहीं हुई है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं।