मामूली बात पर पेट्रोल पंप पर झगड़ा, ग्राहक को पीटा


ब्यूरो
Posted no : 19/09/2025
हरिद्वार।
एक पेट्रोल पंप पर ग्राहक के साथ हुई कहा सुनी के बाद कर्मचारी ने ग्राहक की डंडे से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित सहगल पेट्रोल पंप का बताया जा रहा है। जिसमें पेट्रोल पंप कर्मचारी एक ग्राहक के साथ झगड़ता हुआ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पैसों को लेकर कहा सुनी हो गई। देखते-देखते कहा-सुनी मारपीट में बदल गई और पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी ने डंडा उठाकर ग्राहक की पिटाई कर दी।
मारपीट और गुंडागर्दी की वीडियो सामने आने के बाद पेट्रोल पंप प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं। इससे पहले भी सहगल पेट्रोल पंप पर कई बार झगड़ा और मारपीट के मामले सामने आ चुके हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि पुलिस वीडियो के आधार पर जांच कर रही है।