हरकी पैड़ी पर स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़


ब्यूरो
Posted no : 29/01/2025
हरिद्वार।
मौनी अमावस्या के स्नान के मौके पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। यहां हर की पैड़ी पर सुबह 4 बजे से गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है। लोग दूर-दूर से हर की पैड़ी पर पहुंचकर गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। मौनी अमावस्या पर गंगा में स्नान कर मौन धारण कर दान पुण्य करने का खास महत्व बताया गया है। मौनी अमावस्या के गंगा स्नान के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से भी खास इंतजाम किए गए हैं। हरिद्वार पहुंचने वाले वाहनों के लिए ट्रैफिक रूट प्लान लागू किया गया है। साथ ही भारी वाहनों के हरिद्वार में प्रवेश पर रोक लगाई गई है।