हरिद्वार में उमड़ा कांवड़ियों का हुजूम, डाक कांवड़ की भी धूम
ब्यूरो
Posted no : 07/03/2024
हरिद्वार।
हरिद्वार में चल रही शारदीय कावड़ यात्रा अपने चरम पर है। यात्रा के अंतिम चरण में कावड़ियों की भीड़ बढ़ गई है। इस बार शारदीय कांवड़ में भी बड़ी कांवड़िए बड़ी संख्या में डाक कांवड़ लेकर पहुंच रहे है।
धर्मनगरी हरिद्वार में साल में दो बार सावन और शारदीय कावड़ मेला आयोजित होता है। सावन के कावड़ मेले में करोड़ों की संख्या में कांवड़िए गंगाजल भरकर रवाना होते हैं। इस मेले के दौरान बड़ी तादाद में श्रद्धालु डाक कांवड़ भी ले जाते हैं। हालांकि इस समय चल रही शारदीय कांवड़ यात्रा में भी इस बार बड़ी संख्या में डाक कावड़ नजर आ रही हैं। हाल ही के सालों में शारदीय कावड़ यात्रा में डाक कर ले जाने का चलन बढ़ा है। आस्था की इस यात्रा में श्रद्धालु ट्रक या किसी बड़े वाहन पर डीजे लेकर आते हैं और नाचते गाते हुए गंगाजल भरकर ले जाते हैं।
सुरक्षा के कड़े प्रबंध
8 मार्च को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। महाशिवरात्रि से पहले हरिद्वार में कांवड़ियों का हुजूम उमड़ रहा है। कांवड़ियों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रहा है। जहां चप्पे चप्पे पर पीएससी और अन्य सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है वहीं पुलिस के आला अफसर भी सड़कों पर उतरकर व्यवस्था संभालते हुए दिख रहे हैं। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि नजीबाबाद की ओर से आने वाले वाहनों का डायवर्ट किया गया है। भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है।