सोमवती अमावस्या के स्नान पर उमड़ेगी भक्तो की भीड़
ब्यूरो
Posted no : 07/04/2024
हरिद्वार।
कल सोमवती अमावस्या के मौके पर हरिद्वार में स्नान करने वालों की भारी भीड़ उमड़ेगी। हर की पैड़ी पर गंगा स्नान करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचेंगे। पुलिस और प्रशासन ने स्नान को लेकर कमर कस ली है। आज हरिद्वार के ऋषिकुल ऑडिटोरियम में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने स्नान की ड्यूटी में लगी पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया। इस दौरान एसएसपी ने पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को सावधानी और मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मेला क्षेत्र को 16 जोन और 39 सेक्टर में बांटा गया है। सोमवती अमावस्या पर पुलिस को 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने की उम्मीद है।