बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़
ब्यूरो
Posted no : 23/05/2024
हरिद्वार।
आज भगवान बुद्ध की जयंती बुद्ध पूर्णिमा का पर्व है। बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर हरिद्वार में हर की पैड़ी पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। सुबह 4 बजे से हर की पैड़ी पर लोग गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। बुद्ध पूर्णिमा के स्नान का खास महत्व बताया गया है।
इसलिए लोग दूर-दूर से पहुंचकर गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से स्नान पर्व को सकुशल संपन्न करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। मेला क्षेत्र को 7 जोन और 19 सेक्टर में बांटा गया है। गंगा घाटों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। वहीं ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।
साथ ही भारी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगाई गई है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि कल रात से ड्यूटी तैनात कर दी गई थी गंगा स्नान सुचारू ढंग से चल रहा है हाईवे और मुख्य चुनाव पर ट्रैफिक पुलिस के जवान ट्रैफिक को नियंत्रित कर रहे हैं शाम तक करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने का अनुमान है।