संत को जल समाधि देने पर विवाद, पुलिस ने पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया


ब्यूरो
Posted no : 09/05/2024
हरिद्वार।
हरिद्वार में एक संत को गंगा में जल समाधि देने के दौरान विवाद खड़ा हो गया। संत को जल समाधि दिए जाने का जिला गंगा संरक्षण समिति ने विरोध किया तो शव को पानी से बाहर निकाला गया।
दरअसल हरियाणा के सोनीपत से दिवंगत संत को जल समाधि देने के लिए उनके शिष्य हरिद्वार पहुंचे थे। उत्तरी हरिद्वार में गंगा में संत को जल समाधि दी जा रही थी। इसकी जानकारी मिलने पर जिला गंगा संरक्षण समिति के सदस्य पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और जल समाधि पर आपत्ति जताई। काफी समझाने के बाद जल समाधि दे रहे लोगों ने शव को बाहर निकाला और बाद में अंतिम संस्कार किया। आपको बता दें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से गंगा में जल समाधि देने और अन्य धार्मिक वेस्ट को गंगा में प्रवाहित करने पर रोक लगाई गई है। बावजूद इसके अक्सर गंगा में जल समाधि दिए जाने के मामले सामने आते रहते हैं।
जिला गंगा संरक्षण समिति के सदस्य रामेश्वर गॉड का कहना है कि एनजीटी की ओर से जल समाधि पर रोक लगाई गई है लेकिन इसका पर्याप्त प्रचार प्रसार नहीं हुआ है इसलिए लोग इसके लिए जागरूक नहीं है इसलिए आज भी कई धार्मिक गतिविधियों के जरिए गंगा को प्रदूषित किया जा रहा है।