कांग्रेस ने हरिद्वार से शुरू की केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा


ब्यूरो
Posted no : 24/07/2024
हरिद्वार।
दिल्ली में केदारनाथ धाम मंदिर बनाने के मामले के बाद कांग्रेस इसको मुद्दा बनाकर सरकार को घेर रही है। आज हरिद्वार में हर की पैड़ी से कांग्रेस ने केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा की शुरुआत की। कांग्रेस प्रदेश के सभी बड़े नेताओं की मौजूदगी में यात्रा की शुरुआत की गई। जो विभिन्न पड़ावों से होते हुए केदारनाथ धाम तक जाएगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने हर की पैड़ी पर पूजा अर्चना कर यात्रा की शुरुआत की।
वहीं भीमगोडा चौक से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत तमाम कांग्रेस विधायक और कांग्रेस नेता मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार केदारनाथ धाम समेत अन्य धामों का व्यवसाई करण रही है। वहीं केदारनाथ धाम में सोना चोरी होने के मामले को लेकर भी कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा और मामले की जांच की मांग की।