पार्टी के खिलाफ बयान बाजी करने के चलते कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य प्रमोद कृष्णम पार्टी से निकाले गए
ब्यूरो
Posted no : 11/02/2024
दिल्ली।
टीवी डिबेट्स में अक्सर कांग्रेस का पक्ष रखते नज़र आने वाले कांग्रेस नेता और प्रवक्ता आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रमोद कृष्णम को अनुशासनहीनता की शिकायतों और बार-बार पार्टी के खिलाफ बयान बाजी करने के आरोपी के चलते पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रमोद कृष्णम के निष्कासन का लेटर जारी कर इसकी जानकारी दी।
प्रमोद कृष्णम ने X पर दी प्रतिक्रिया
पार्टी से निकाले जाने के बाद प्रमोद कृष्णम ने सोशल मीडिया साइट X पर राहुल गांधी को टैग करते हुए पोस्ट लिखी। जिसमें उन्होंने लिखा ‘राम और राष्ट्र से समझौता नहीं’, आपको बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम संत और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर हैं। अभी तक वे कांग्रेस प्रवक्ता के रूप में टीवी डिबेट्स और अन्य मंचों पर कांग्रेस का पक्ष रखते थे। हालांकि पिछले कुछ दिनों से वे पार्टी लाइन से इतर बयान बाजी कर रहे थे।