रात में अवैध खनन का खेल, कांग्रेस विधायक ने की छापेमारी, मचा हड़कंप
ब्यूरो
Posted no : 28/10/2024
हरिद्वार।
हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में रात के अंधेरे में धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है। हरिद्वार ग्रामीण की विधायक अनुपमा रावत ने नई कुंडी के ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर पहुंच कर छापेमारी की। इस दौरान मौके पर जेसीबी पोकलेन और ट्रैक्टर ट्रालियों के जरिए खनन किया जा रहा था। विधायक अनुपमा रावत को ग्रामीणों ने बताया कि नदियां ही नहीं बल्कि इस क्षेत्र में किसानों के खेतों में भी जेसीबी मशीन चलाकर खनन किया जा रहा है।
अनुपमा रावत का कहना है कि बाहरी लोग धड़ल्ले से अवैध खनन कर रहे हैं और प्रशासन उन्हें संरक्षण दे रहा है। उन्होंने सरकार से लापरवाह प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर उनके क्षेत्र में अवैध खनन का ये खेल नहीं रुका तो वे जिला कलेक्ट्रेट पर धरना देंगी।