हरिद्वार में कार्यालय विहीन हुई कांग्रेस, कोर्ट ने खाली कराया सौ साल पुराना ऑफिस


ब्यूरो
Posted no : 20/12/2023
हरिद्वार।
हर की पैड़ी के पास सुभाष घाट स्थित कांग्रेस के कार्यालय को कोर्ट के आदेश पर खाली कराया गया है। हरिद्वार महानगर कांग्रेस का ये कार्यालय अंग्रेजो के समय से चल रहा था, कोर्ट के आदेश के बाद एक व्यक्ति को कार्यालय का कब्जा दिलाया गया है । कार्यालय छिन जाने के बाद कांग्रेस ने कार्यालय में रखें चंदे के 1250 रुपए और गैस सिलेंडर चोरी करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
भवन पर लंबे समय से चल रहा था विवाद
हर की पौड़ी क्षेत्र में सुभाष घाट पर कांग्रेस के कार्यालय को लेकर लंबे समय से कोर्ट में विवाद चल रहा था। 1 साल पहले कोर्ट ने भवन पर मालिकाना हक एक व्यक्ति का पाया और कांग्रेस को हर महीने 20 हज़ार रूपए किराया देने के आदेश दिए थे। लेकिन बीती जनवरी से किराया देरी से देने का हवाला देते हुए उस व्यक्ति ने कोर्ट में कार्यालय खाली करने को लेकर वाद दायर किया था। जिसमें कहा गया था कि कांग्रेस किराया देने में सक्षम नहीं है। कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को कार्यालय खाली करा कर एक व्यक्ति को कब्जा दे दिया गया है। मौजूदा समय में हरिद्वार में कांग्रेस के पास कोई अधिकृत कार्यालय नहीं है।