बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर कांग्रेस में आक्रोश, केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
ब्यूरो
Posted no : 11/12/2024
लक्सर।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कांग्रेस ने हरिद्वार के लक्सर में जोरदार प्रदर्शन किया। बुधवार को बालावाली तिराहे पर इकट्ठा हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला भी जलाया। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। लेकिन सरकार हाथ पैर हाथ धरे बैठी है। ग्रामीण कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले चीन को लाल आंखें दिखाने की बात कहते थे लेकिन अब बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर प्रधानमंत्री चुप क्यों है? सरकार को चाहिए कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह बांग्लादेश पर कड़ा फैसला ले और हिंदुओं के हितों की रक्षा करें।