टनल में फंसे मजदूर के परिजनों से मिले सीएम, कहा सबका होगा सुरक्षित रेस्क्यू
ब्यूरो
Posted no : 26/11/2023
टनल में फंसे मजदूर के परिजनों से मिले सीएम, कहा सबका होगा सुरक्षित रेस्क्यू
देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टनकपुर पहुंचे जहां उन्होंने उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल में फंसे टनकपुर के छीनिगोठ निवासी पुष्कर सिंह एरी के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि टनल में फंसे सभी श्रमिकों को जल्द सुरक्षित निकाला लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी श्रमिक सकुशल हैं, सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए मौके पर तेजी से कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक मजदूर की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। श्रमिकों को खाद्य सामग्री भी नियमित पहुंचाई जा रही है।