सीएम ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात, बीएचईएल हरिद्वार की 492 एकड़ जमीन उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित करने की मांग
ब्यूरो
Posted no : 03/02/2024
दिल्ली।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार स्थित भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड यानी भेल की 457 एकड़ जमीन राज्य सरकार को देने की मांग की है। शुक्रवार को दिल्ली दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे से मुलाकात कर हरिद्वार में भेल की खाली पड़ी 457 एकड़ जमीन उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित करने की मांग रखी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड सरकार उद्योगों का लगातार विकास कर रही है। हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र से लगी हुई जमीन राज्य सरकार को मिलने से यहां उद्योगों के लिए बड़ा लैंड बैंक बन सकेगा। साथ ही हरिद्वार में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाए जाने की भी सरकार की योजना है। इसके लिए रेलवे लाइन से लगी 35 एकड़ भूमि की मांग भी की गई है। इस लॉजिस्टिक पार्क से प्रदेश में उद्योगों को माल के परिवहन में सुगमता होगी।