सरकारी वेबसाइटों के साइबर अटैक पर सीएम सख्त, अधिकारियों को दिए सोमवार तक सुचारू करने के निर्देश
ब्यूरो
Posted no : 05/10/2024
देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में स्टेट डेटा सेंटर में आए मालवेयर और अस्थायी रूप से बंद की गई ऑनलाइन सेवाओं के संबंध में स्टेट डेटा सेंटर, स्वान, एनआईसी, आईटीडीए से संबंधित सभी अधिकारियों, विशेषज्ञों, पुलिस विभाग और शासन के सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक की।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्टेट डेटा सेंटर की स्कैनिंग जल्द से जल्द कर जनहित से जुड़े विभागों की साइट को प्राथमिकता से चालू किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा यह सुनिश्चित किया जाए कि सोमवार तक सभी साइट्स का संचालन शुरू हो जाए। मुख्यमंत्री ने कहा इस तरह के मामलों की पुनरावृति ना हो, ऑनलाइन सेवाओं से संबंधित सुरक्षा के लिए राज्य में जल्द साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स का गठन किया जाए।
उन्होंने कहा आईटी के क्षेत्र में कार्य कर रही भारत सरकार की सर्वश्रेष्ठ एजेंसियों के सहयोग से स्टेट डेटा सेंटर की सुरक्षा प्रणाली को और ज्यादा आधुनिक बनाए एवं तय समय में स्टेट डेटा सेंटर, ऑनलाइन साइट्स का सेफ्टी ऑडिट भी किया जाए।