ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के प्रचार के लिए सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स भी जुटेंगे, सीएम ने किया आह्वान

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के प्रचार के लिए सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स भी जुटेंगे, सीएम ने किया आह्वान

ब्यूरो

Posted no : 01/12/2023

 

देहरादून।

8 और 9 दिसंबर को देहरादून में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर समिति के प्रचार प्रसार के लिए धामी सरकार सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स की मदद भी ले रही है। आज देहरादून के एक निजी होटल में इनफ्लुएंसर मीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें देश भर के कई जाने-माने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर शामिल हुए। सोशल मीडिया की शख्सियतों से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कानून व्यवस्था के लिहाज से उत्तराखंड देश के सबसे सुरक्षित राज्यों में से एक है और निवेश के लिए सर्वाधिक मुफीद है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट को लेकर हम देश और विदेश में कई स्थानों पर गए जहां से बहुत अच्छा रिस्पांस इसे लेकर मिला है। अब तक 2 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर हस्ताक्षर हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का ज्यादा से ज्यादा फोकस रोजगार सृजन पर है। इसी के मद्देनजर आगामी 8-9 दिसंबर को देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में अभी लगभग एक सप्ताह का समय हैं। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि अपने माध्यम से वे देश-दुनिया में इस आयोजन का प्रचार प्रसार करें ताकि डेस्टिनेशन उत्तराखंड, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट सब जगह ट्रेंड हो जाए।

इस मीट में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स अमित भड़ाना सहित प्रीती गांधी, रवि भदौरिया, अरविंद अरोड़ा, अनुभव दुबे, ऋषि बागरी, गौरव ठाकुर, अभिजीत जमलोकी, संदीप गुंसाईं, रोशन सिन्हा, मधुसूदन पाटीदार, प्रकाश भारद्वाज, सौरभ रावत, गौतम खट्टर, प्रशांत उमराव, रमेश सोलंकी, किरण कुमार, निखिल चतुर्वेदी, आरुषि, आदि ने प्रतिभाग किया।

ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *