हल्द्वानी के दंगाइयों को मुख्यमंत्री की चेतावनी, कहा माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

हल्द्वानी के दंगाइयों को मुख्यमंत्री की चेतावनी, कहा माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

ब्यूरो

Posted no : 09/02/2024

 

हलद्वानी।
बृहस्पतिवार को हल्द्वानी में हुए बवाल के 24 घंटे गुजर जाने के बाद हल्द्वानी में हालात नियंत्रण में है। पूरे शहर में कर्फ्यू जारी है और लोगों को घरों के अंदर रहने की हिदायत दी गई है। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शुक्रवार को हल्द्वानी पहुंचकर हालात का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने दंगे में घायल हुए पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। साथ ही जिला प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से सुनियोजित ढंग से पुलिस और प्रशासन की टीम पर हमला हुआ है। साथ ही महिला पुलिस कर्मियों को भी उसमें निशाना बनाया गया ये बहुत ही निंदनीय है। मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि दंगे में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। वीडियो फुटेज और अन्य माध्यमों से दंगाइयों की पहचान की जा रही है उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि बृहस्पतिवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में नगर निगम और प्रशासन की टीम अवैध मजार को हटाने पहुंची थी। कार्रवाई के दौरान वहां स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन की टीम पर पथराव कर दिया। इसमें 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए जबकि चार लोगों की मौत भी हो गई है।

मामले में सियासत भी गरमाई

हल्द्वानी में हुए बवाल के बाद अब प्रदेश में राजनीति भी गर्मा गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूरे मामले की सिटिंग जज से जांच करने की मांग की है। वहीं सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि प्रकरण ठीक ढंग से जांच होगी तो कई लोगों को शर्मिंदा होना पड़ेगा।

ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *