शिवभक्त कांवड़ियों से मुख्यमंत्री ने की अपील, शांतिपूर्ण ढंग से पूरी करें कांवड़ यात्रा


ब्यूरो
Posted no : 03/07/2025
हरिद्वार।
बृहस्पतिवार को हरिद्वार पहुंचकर कांवड़ मेले की समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ मेले में श्रद्धालुओं को शुद्ध भोजन मिले इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग और प्रशासन को कड़े निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने कहा कि पिछले दिनों थूक जेहाद जैसी घटनाएं सामने आई हैं। देवभूमि में अशुद्धता का कोई स्थान नहीं है। इसलिए यहां खाने की दुकान लगाने वाले लोगों का वेरिफिकेशन होना जरूरी है। इसलिए लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने शिव भक्त कावड़ियों से भी अपील करते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों और ऋषि मुनियों के द्वारा बनाए गए कांवड़ यात्रा के नियमों का पालन करें तभी कांवड़ यात्रा का पुण्य प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्धारित साइज की कांवड़ लेकर चलें और बड़े डीजे और संगीत यंत्रों से ध्वनि प्रदूषण करने से बचें।