हरकी पैड़ी पर आयोजित भव्य दीपोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री, देखिए तस्वीरें
ब्यूरो
Posted no : 22/01/2024
हरिद्वार।
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी पर भी दीपोत्सव मनाया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां हर की पैड़ी पर असंख्य दीप प्रज्ज्वलित किए गए साथ ही हर की पैड़ी को लड़ियों और लेजर लाइटों से भी सजाया गया।
दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान हर की पैड़ी पर दीपावली जैसा नजारा दिखाई दिया। शाम गंगा आरती के बाद हर की पैड़ी पर प्रदेश का सबसे बड़ा दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। गंगा सभा और जिला प्रशासन पिछले कई दिनों से इस कार्यक्रम की तैयारी में जुटा हुआ था। वहीं हर की पैड़ी पर जमा श्रद्धालुओं की भीड़ ने भी दीप जलाकर खुशी मनाई। दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान जय श्री राम के नारे गूंजते रहे। दीपोत्सव कार्यक्रम में हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक मदन कौशिक समेत कई भाजपा नेता मोजूद रहे।