आरएसएस पर प्रकाशित पुस्तक जा मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

आरएसएस पर प्रकाशित पुस्तक जा मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

ब्यूरो

Posted no : 23/07/2025

देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को आई.आर.डी.टी सभागार देहरादून में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर पुर्नप्रकाशित पुस्तक के संस्करण “फिलॉसोफी एंड एक्शन ऑफ़ आरएसएस फॉर हिन्द स्वराज” का लोकार्पण किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य में सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून की स्थापना करने के उद्देश्य से देश में सबसे पहले “समान नागरिक संहिता” कानून को लागू करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देवभूमि उत्तराखण्ड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने के प्रति पूर्ण रूप से संकल्पबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “ऑपरेशन कालनेमि” के माध्यम से उन पाखंडी और विधर्मियों को गिरफ्तार किया जा रहा है जो लोगों को भ्रमित करते हैं और धर्म की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं। हम ऐसे घुसपैठियों को देवभूमि उत्तराखण्ड में किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेंगे और ये लोग जहां से आये हैं उन्हें वापस वहीं पहुंचाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत अपनी सांस्कृतिक चेतना के पुनर्जागरण के अमृतकाल में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु अपने “विकल्प रहित संकल्प” के साथ निरंतर कार्य कर रही है।

ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *