वनाग्नि की रोकथाम में लिए फील्ड में उतरकर काम करें अधिकारी – मुख्यमंत्री
ब्यूरो
Posted no : 20/04/2024
देहरादून।
उत्तराखंड के सभी पांच सीटों पर चुनाव खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की मुख्य समस्याओं पर ध्यान केंद्रित कर लिया है। शनिवार को मुख्यमंत्री ने सीएम आवास पर फायर सीजन में जंगलों की आग में रोकथाम को लेकर अधिकारियों के साथ मीटिंग की।
फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग में मुख्यमंत्री ने जंगलों में लगने वाली आज की रोकथाम के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित जिलों में जल्द से जल्द नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं साथ ही बारिश पर निर्भर ना रहकर अधिकारी फील्ड में उतरकर आग की रोकथाम के लिए काम करें।
सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जंगल में लगने वाली आग पर काबू पाने के लिए राजस्व पुलिस के साथ महिला मंगल दल, युवक मंगल दल, स्वयं सहायता समूहों एवं आपदा मित्रों का भी सहयोग लिया जाए।