उप चुनाव: वोटिंग के दौरान हुआ बवाल, चार घायल, क्षेत्र में तनाव
ब्यूरो
Posted no : 10/07/2024
रुड़की।
मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में बुधवार को हुई वोटिंग के दौरान वोट डालने को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई। जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। सुबह करीब 9 बजे मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव के एक पोलिंग बूथ पर कुछ लोग वोट डालने के लिए लाइन में लगे हुए थे। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने पर्ची देखने के नाम पर उनके साथ अभद्रता की और उन्हें लाइन से भी बाहर निकाल दिया। ये देखकर दूसरे पक्ष के लोग भी जमा हो गए और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते वहां पथराव हो गया और लाठी डंडे भी चलने लगे। मौके पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलवाकर मामले को को शांत कराया गया।
हिंसक झड़प में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं घायलों के नाम तौकीर, हाजी शकील, शाहिद अख्तर और शाबान बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने अपने वाहन से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कांग्रेस नेताओं ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग करने का आरोप भी लगाया हालांकि प्रशासन ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है। वोटिंग को लेकर हुए बवाल के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। वहीं कांग्रेस नेताओं ने इसे भाजपा की साजिश बताया है।