योजनाएं लागू करवाने में ढील बरत रहे अधिकारियों को सीडीओ ने चेताया, लक्सर में की समीक्षा मीटिंग
ब्यूरो
Posted no : 21/11/2024
लक्सर।
केंद्र और राज्य सरकार की कई योजनाओं को लागू कराने में हरिद्वार का लक्सर ब्लॉक पिछड़ा हुआ है। हरिद्वार जिले की मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने खुद इसकी तस्दीक की है। बृहस्पतिवार को लक्सर पहुंची सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने ब्लॉक ऑफिस में तमाम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
सीडीओ ने अधिकारियों से योजनाओं से जुड़ी जानकारी ली और हीलाहवाली नजर आने पर उन्हें सचेत भी किया। सीडीओ ने कहा कि लक्सर ब्लॉक के कुछ क्षेत्र कई मापदंडों पर पिछड़े हुए हैं। योजनाओं को ठीक से लागू कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।