पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत समेत कई के ठिकानों पर ED की रेड, अफसर के घर से मिला कैश


ब्यूरो
Posted no : 08/02/2024
देहरादून।
उत्तराखंड के पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत समेत कई वन विभाग के अधिकारियों के ठिकानों पर ईडी (E.D) की छापेमारी हुई। बुधवार की सुबह शुरू हुई ईडी की रेड दिन भर चलती रही। उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, काशीपुर समेत दिल्ली और एनसीआर के कई स्थानों पर भी ईडी की रेड से हड़कंप मचा रहा।
ईडी क्यों कर रही रेड
कॉर्बेट नेशनल पार्क की पांखरो रेंज में टाइगर सफारी बनाए जाने को लेकर अवैध पेड़ कटान के मामले में ये छापेमारी की जा रही है। इससे पहले विजिलेंस भी अपनी जांच के दौरान हरक सिंह रावत समेत अन्य के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। बुधवार को हुई ईडी की छापेमारी के दौरान आईएफएस अफसर सुशांत पटनायक के घर पर ईडी को काफी कैश बरामद हुआ। जिसको गिनने के लिए ईडी को नोट गिनने की मशीन भी मंगानी पड़ी। ईडी को मिला कैश करोड़ों रुपए का बताया जा रहा है।
हरिद्वार में भी पूर्व आईएफएस अधिकारी और डीएफओ रहे किशन चंद के घर पर ईडी की टीम ने पहुंच कर जांच की। ज्वालापुर क्षेत्र स्थित नंद विहार कॉलोनी में बने किशनचंद के घर पर सुबह 7 बजे ईडी की टीम पहुंची और बुधवार देर रात यहां से रवाना हुई। बताया जा रहा है कि किशन चंद के घर से भी ईडी को कुछ अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। काशीपुर में हरक सिंह रावत के करीबी रहे भाजपा नेता अमित सिंह के घर पर भी ईडी ने छापा मारा। देर शाम आईडी अमित सिंह को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। पूर्व वन मंत्री और मौजूदा कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है। उनका कहना है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। बीजेपी सरकारें उनकी लोकसभा चुनाव में दावेदारी को लेकर असहज है। इसलिए इस तरह की कार्यवाहियां चल रही है।