भूमाफियाओं से साठ गांठ कर शत्रु संपत्ति खुर्द बुर्द करने में अफसरों समेत 28 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
ब्यूरो
Posted no : 16/12/2023
देहरादून।
विजिलेंस ने हरिद्वार में शत्रु संपत्ति को खुर्द बुर्द करने के आरोप में दो पीसीएस अधिकारी, हरिद्वार के चर्चित एडवोकेट पहल सिंह वर्मा सहित 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने मुकदमे की पुष्टि की है।
मामला हरिद्वार जिले के ज्वालापुर क्षेत्र स्थित 21 बीघा शत्रु संपत्ति से जुड़ा हुआ है, इस संपत्ति को सरकार में निहित किया जाना था, लेकिन तत्कालीन पीसीएस अधिकारी भूमाफिया और वकील ने सांठगांठ करके शत्रु संपत्ति को बेंच दिया, जमीन की 10 से अधिक रजिस्ट्री करवाई गई, जिसकी शिकायत विजिलेंस से की गई थी जांच में मामला सही पाए जाने पर विजिलेंस देहरादून ने दो पीसीएस अधिकारी, हरवीर सिंह, अनिल कुमार कंबोज, सुखपाल सिंह ,नीरज तोमर विजेंद्र गिरी, विजेंद्र कश्यप, श्रवण कुमार , एस बी शर्मा, हरिकृष्ण शुक्ला, मायाराम वर्मा ,एडवोकेट पहल सिंह वर्मा, एडवोकेट सज्जाद, एडवोकेट मोहनलाल शर्मा, एडवोकेट यशपाल सिंह चौहान, एडवोकेट राजकुमार उपाध्याय, रियाज, शरीफ, शौकत वहीदा ,सलीम, जुलेखा, कारी मुस्तफा, कोमल ,विनोद मलिक रेशमा, प्यारेलाल, सफदर अली और संजीदा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
दो अफसर समेत 28 लोगों पर मुकदमा दर्ज होने से हरिद्वार से लेकर देहरादून तक हड़कंप मचा हुआ है। वहीं मीडिया में खबर आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए भ्रष्टाचारियों को कड़ी चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री का कहना है कि गलत करने वाले सभी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।