कुंभ मेला कोविड टेस्ट घोटाले में हरिद्वार की नोवस पैथ लैब के खिलाफ मुकदमा दर्ज, करोड़ों के घोटाले का आरोप


ब्यूरो
Posted no : 28/02/2024
हरिद्वार।
कुंभ मेला 2021 के दौरान बहुचर्चित कॉविड टेस्ट घोटाले के मामले में हरिद्वार की नोवस पैथोलॉजी लैब के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। ईडी की रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर ज्वालापुर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।
फर्जी बिल बना लिए 2 करोड़ 41 लाख
2021 में घोटाला सामने आने पर ईडी की टीम ने भी हरिद्वार के रानीपुर मोड़ स्थित नोवस पैथ लैब पहुंचकर जांच की थी। ईडी की जांच में लैब द्वारा आईसीएमआर की गाइडलाइंस का उलंघन करना और फर्जी बिल बनाकर 2 करोड़ 41 लाख रुपए का भुगतान लेना सामने आया है। पुलिस ने लैब संचालक और पार्टनर डा संध्या शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है। आपको बता दें की संध्या शर्मा हरिद्वार की जानी मानी डॉक्टर हैं।
संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह दोबाल ने जानकारी दी कि Novus Path Labs रानीपुर मोड के संचालक और पार्टनर डा संध्या शर्मा आदि के विरुद्ध SSI राजेश बिष्ट के बयान जुबानी के आधार पर थाना ज्वालापुर पर मु0अ0सं0 201/24 धारा 120 बी 420, 467, 468, 471 IPC पंजीकृत किया गया अभियोग की विवेचना उपनिरीक्षक विकास रावत के सुपुर्द की गई है।