पीएम के वेड इन इंडिया मूवमेंट से कारोबारी उत्साहित, कहा पूरे प्रदेश को होगा फायदा

पीएम के वेड इन इंडिया मूवमेंट से कारोबारी उत्साहित, कहा पूरे प्रदेश को होगा फायदा

ब्यूरो

Posted no : 09/12/2023

 

हरिद्वार।
आने वाले समय में हरिद्वार डेस्टिनेशन वेडिंग का हब बन सकता है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के लोगों से विदेश में जाकर शादियां करने के बजाय उत्तराखंड में डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने की बात कही है। धर्मनगरी हरिद्वार में भी वेडिंग पॉइंट्स और होटल मालिक प्रधानमंत्री के विजन की सराहना कर रहे हैं। उनका कहना है कि धर्मनगरी हरिद्वार मां गंगा का तट होने के साथ-साथ यहां कई खूबसूरत व्यू प्वाइंट है। जो देश भर के लोगों को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए आकर्षित करेंगे।

हरिद्वार होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया आह्वान काफी असरदार होता है। लोग प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित होकर उनका अनुसरण करते हैं। इसलिए प्रधानमंत्री का मेक इन इंडिया की तर्ज पर वेड इन इंडिया का मूवमेंट शुरू करवाने का कदम हरिद्वार समेत पूरे उत्तराखंड के लिए बहुत फायदेमंद सिद्ध होगा।

ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *