शिकंजा: पेपर वायरल करने वाले खालिद के घर पहुंचा बुलडोजर, हुआ ये एक्शन


ब्यूरो
Posted no : 25/09/2025
हरिद्वार।
uksssc पेपर वायरल मामले के मुख्य आरोपी खालिद मलिक पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। बृहस्पतिवार को हरिद्वार के सुल्तानपुर में स्थित खालिद के घर के पास उसके परिवार के द्वारा किए गए अतिक्रमण को प्रशासन की टीम ने ध्वस्त कर दिया। बुलडोजर के साथ पहुंची प्रशासन की टीम ने पीडब्ल्यूडी की जमीन पर दुकान के बाहर खालिद के चाचा मुन्ना हसन के द्वारा किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त किया।
इस दौरान मौके पर पर्याप्त पुलिस फोर्स की भी तैनाती रही। इससे पहले खालिद के पिता के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ तौर पर कहा था की नकल जेहादियों को बख्शा नहीं जाएगा। जिसके बाद खालिद के घर के पास ये बुलडोजर एक्शन हुआ है। हालांकि एसडीएम लक्सर सौरभ असवाल इसे अतिक्रमण के खिलाफ रूटीन कार्रवाई बता रहे हैं।
दो पुलिसकर्मी भी सस्पेंड
uksssc पेपर वायरल मामले में एक और एक्शन हुआ है। सेक्टर मजिस्ट्रेट केएन तिवारी को सस्पेंड किए जाने के बाद हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले दो पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया है। एसएसपी हरिद्वार ने सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार और कांस्टेबल ब्रह्मदत्त जोशी को ड्यूटी में संवेदनशीलता ना बरतने पर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। दोनों पुलिस कर्मियों की ड्यूटी बहादुरपुर जट स्थित आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज एग्जाम सेंटर में लगी हुई थी। इसी एग्जाम सेंटर से आरोपी खालिद ने एग्जाम देने के दौरान क्वेश्चन पेपर की फोटो खींचकर बाहर भेजी थी।