पकड़ी गई घूसखोर महिला दरोगा, जाने कहां का है मामला

ब्यूरो

Posted no : 21/11/2023

 

दरोगा पिंकी शर्मा

महिला दरोगा पीड़ित से मुकदमे की धाराएं की कम करने की एवज में 25 हज़ार की घूस मांग रही थी, जिसकी पहली किस्त 5 हज़ार रुपए देना तय हुआ था

मुरादाबाद।
उत्तर प्रदेश एंटी करप्शन की टीम ने मुरादाबाद के डिलारी थाना में तैनात महिला दरोगा को 5 हज़ार की घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। महिला थाना क्षेत्र के रहने वाले हशमत अली से 25 हजार की घूस मांग रही थी। यह रकम दहेज उत्पीड़न के एक मामले में धाराएं कम करने की एवज में मांगी जा रही थी। लेकिन महिला दरोगा पिंकी शर्मा को शायद अंदाजा नहीं था कि जिससे घूस मांगी जा रही है वह एंटी करप्शन के लिए काम करने वाला कार्यकर्ता है। हशमत से रिश्वत मांगे जाने के बाद उसने एंटी करप्शन के अधिकारी से संपर्क किया जिसके बाद टीम के सदस्यों ने डिलारी थाने पहुंचकर दरोगा पिंकी शर्मा को 5 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यूपी एंटी करप्शन ब्यूरो के एसपी मोहम्मद फाजिल सिद्दीकी ने बताया कि हशमत अली के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की गई थी। जिसके बाद आरोपी महिला दरोगा को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया।

ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *