स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने तीन महिला और दो ग्राहकों को पकड़ा


ब्यूरो
Posted no : 27/08/2025
हरिद्वार।
पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ क्या है। सिडकुल थाना क्षेत्र के पेंटागन मॉल में गुड एंड हैप्पी नाम के स्पा सेंटर पर एएचटीयू और सिडकुल थाना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी करते हुए तीन महिलाओं और दो युवकों को आपत्तिजनक हालात ने पकड़ा। जांच में सामने आया कि स्पा सेंटर के संचालक दूसरे राज्यों से महिलाओं को यहां लाकर ग्राहकों के सामने परोस रहे थे। जिस्मफरोशी का ये कारोबार स्पा सेंटर और मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि संचालकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। जिले भर में अन्य स्पा सेंटरों और मसाज पार्लरों पर भी चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।