दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, लाठी डंडे लोहे की रोड से हुए हमले, कई घायल


ब्यूरो
Posted no : 10/08/2025
हरिद्वार।
पथरी थाना क्षेत्र में स्थित घिसुपुरा में दो पक्षों में बवाल हो गया। जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी डंडे चलने लगे। बताया जा रहा है कि गांव के ही आस पड़ोस के रहने वाले दो पक्षों में किसी बात को लेकर लंबे समय से विवाद चल आ रहा था। शनिवार को विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया और लोग एक दूसरे से भिड़ गए। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। जिसमें कई लोग एक दूसरे पर लाठी डंडों और लोहे की रोड से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। घटना में दोनों पक्षों के दर्जन भर लोग घायल हुए हैं। पुलिस के पास अभी इस मामले में कोई शिकायत नहीं पहुंची है। हालांकि पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है।