हरिद्वार नगर निगम में भाजपा की बड़ी जीत, साढ़े 28 हज़ार वोटों से किरन जैसल की जीत


ब्यूरो
Posted no : 26/01/2025
हरिद्वार।
नगर निकाय चुनाव में हरिद्वार नगर निगम में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। यहां कांग्रेस का हरकी पैड़ी कॉरिडोर के विरोध का मुद्दा काम नहीं आया। हरिद्वार में बीजेपी ने मेयर पद पर साढ़े 28 हजार वोटों से जीत हासिल की है। भाजपा की किरण जैसल ने कांग्रेस की अमरेश देवी को बड़े अंतर से हराया है। वहीं नगर निगम के कुल 60 वार्डों में भाजपा ने 41 वार्ड जीत लिए हैं। कांग्रेस यहां 14 वार्डो पर सिमट कर रह गई है। वहीं 5 वार्ड निर्दलीयों की झोली में आए हैं। बीजेपी को मिली बड़ी जीत से भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। जीत हासिल करने के बाद नवनिर्वाचित मेयर किरण जैसल ने जनता का आभार जताते हुए कहा की उन्होंने लोगों से जो भी वादे किए हैं अगले 5 साल उन सभी वादों को पूरा करने के लिए काम करेंगी।