स्वच्छता अभियान: हरकी पैड़ी पर झाड़ू लेकर जुटे भाजपा कार्यकर्ता
ब्यूरो
Posted no : 12/12/2025
हरिद्वार।
हरिद्वार को स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी जिला बनाने के लिए सफाई अभियान लगातार जारी है। जिला प्रशासन के आह्वान पर भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने भी हर की पैड़ी पर सफाई अभियान चलाया। जिला अध्यक्ष की अगुवाई में भाजपा नेताओं ने हर की पैड़ी के सुभाष घाट और दूसरे गंगा घाटों पर झाड़ू लगाई और कूड़ा इकट्ठा कर कूड़ेदान में डाला। सफाई अभियान में महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुईं। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अपील पर जिले में तमाम सामाजिक और स्वयंसेवी संगठन सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। लिहाजा भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए अपना योगदान दिया है। उन्होंने बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से गंगा घाटों पर कूड़ा कचरा ना छोड़ने की अपील की।
