केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा जीती, मुख्यमंत्री ने बताया विकास कार्यों और सनातन की जीत


ब्यूरो
Posted no : 23/11/2024
देहरादून।
केदारनाथ विधानसभा के उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को मिली जीत से उत्तराखंड बीजेपी खासी उत्साहित है। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कांग्रेस के उम्मीदवार मनोज रावत को साढ़े 5 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हरा दिया है।
उपचुनाव के नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ की जनता का आभार जताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा केदार की धरती पर मिली जीत जनता की जीत है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा केदारनाथ में कराए जा रहे नवनिर्माण और विकास कार्यों की जीत है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में विकास के कई कार्य हुए हैं जिसे प्रभावित होकर जनता ने भाजपा को जिताया है। मुख्यमंत्री ने चुनाव के नतीजे को सनातन और राष्ट्रवाद की जीत भी बताया।
उपचुनाव के नतीजे से उत्साहित उत्तराखंड भाजपा ने राजधानी देहरादून में रोड शो निकालकर मुख्यमंत्री का सम्मान किया। सर्वे चौक से शुरू हुआ रोड शो भाजपा प्रदेश कार्यालय तक पहुंचा जहां मुख्यमंत्री का सम्मान किया गया।