हरिद्वार में चुनाव प्रचार को धार देंगे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
ब्यूरो
Posted no : 04/04/2024
हरिद्वार।
चुनाव प्रचार को तेज करने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचेंगे। यहां ऋषिकुल मैदान में बीजेपी अध्यक्ष बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद कर चुनाव जीतने के गुर बताएंगे। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के करीब 14 हज़ार कार्यकर्ता ऋषिकुल मैदान में जमा होंगे। बूथ अध्यक्ष, बूथ सचिव और बीएलए टू कार्यकर्ताओं को पार्टी ने त्रिदेव का नाम दिया है। हरिद्वार दौरे के दौरान जेपी नड्डा साधु संतों से मुलाकात करेंगे उसके बाद आर्य नगर चौक से ऋषिकुल मैदान तक रोड शो भी निकल जाएगा।